बक्सर(BUXAR): बड़ी खबर बक्सर से आ रही है. एक ढाई फीट के बौना दम्पति ने चोरी की नीयत से घर में घुसे चोर को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले किया. चोर के पिटाई का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
बक्सर जिले के नुआंव गांव के एक मकान में रात में चोरों को चोरी करना महंगा पड़ गया. 5 फीट के चोर को ढाई फिट के दम्पति ने पकड़ गांव वालों को सूचना दी. इसके बाद गांव वालों ने बांध कर व्होर की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में ले पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. हालांकि उसके पास से कोई चोरी का समान बरामद नहीं हुआ. उसने बताया कि मेरे साथ अन्य साथी थे. लेकिन जब हम पकड़े गए तो वे छोड़कर फरार हो गए. वहीं चोर के पकड़े जाने पर दोनों छोटे हाइट के दम्पति की चर्चा हो रही है. साथ ही चोर का बांध कर मारने का वीडिओ भी किसी ने बनाकर वायरल कर दिया गया है.
चोर पर FIR दर्ज
दरअसल हैनुवांअ गांव निवासी रणजीत पासवान दीवाल फांद कर घर में घुस गए.अंधेरा पाकर चोर घर के कमरे में प्रवेश कर गोदरेज से समान को निकालने लगा. तभी शौच के लिए छत से नीचे उतरे रणजीत पासवान ने गोदरेज का दरवाजा खुलने का आवाज सुनकर घर में देखा तो चोर उसे खोलकर सामान ढूंढ रहा था. तभी वे चोर को पीछे से पकड़ हल्ला करने लगे. इसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हो चोर को एक खंभे से बांध खूब पिटाई की. चोर की पहचान टुडिगंज निवासी भगवान बिंद के पुत्र डोढ़ा बिंद के रूप में हुई है. जिसपर गृहस्वामी द्वारा नामजद FIR कृष्णाब्रम्ह थाने में की गई है. FIR दर्ज कर चोर को जेल भेज दिया गया है. अन्य साथी की तलाश की जा रही है. वहीं ग्रामीण चोर को पकड़ने वाले बौने दम्पति की हिम्मत की दाद दे रहे है।जो कि काफी चर्चा में है.
Recent Comments