कैमूर(KAIMUR): कैमूर की पहाड़ियां अपने आप में बहुत खूबसूरत है और यहां घूमने के लिए बहुत कुछ है. बिहार में इन दिनों बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात पैदा हो चुका है. लेकिन जब किसी नदी का अचानक जल स्तर बढ़ जाए तो इससे किसानों की समस्या दूर हो सकती है. लेकिन नदी में नहा रहे व पिकनिक मना रहे लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. ऐसा ही एक ताजा मामला बिहार के कैमूर जिले में देखने को मिला है. जहां कर्मनाशा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से सैकडों लोग फंस गए. सभी करकटगढ़ जलप्रपात में पिकनिक मनाने के लिए नदी के दूसरी तरफ गए थे. जलस्तर बढ़ने पर चीख - पुकार मच गई. आनन - फानन में प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे बचाव दल ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नदी के एक छोर से दूसरी छोर तक रस्सी बांधा. एक - एक करके सभी को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया.
जलप्रपात यूपी– बिहार के हिस्से में पड़ता है
जलप्रपात का कुछ हिस्सा बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड की रामगढ़ पंचायत में पड़ता है. वहीं , कुछ हिस्सा यूपी में पड़ता है. हालांकि वहां पूरे हफ्ते काफी भीड़ रहती है. लेकिन रविवार को छुट्टी होने पर वहां यूपी, बिहार के दूसरे जिले से आए काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे और नदी पार कर दूसरी तरफ जाकर वहां पिकनिक मना रहे थे. लेकिन वो आने वाले खतरे से बिल्कुल अनजान थे. अचानक यूपी के ओरवां टाड़ डैम से पानी छोड़े जाने से कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ गया. जैसे ही जलस्तर बढ़ा वैसे ही वहां चीख-पुकार मच गई और सैकड़ों लोग नदी के दूसरी तरफ फंस गए.
फंसे हुए लोगों को रस्सी के सहारे निकला गया
आसपास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को फोन पर सूचना दी. चैनपुर थाना और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे. एक सिपाही को डैम पर भेजा गया था , ताकि पानी बंद किया जा सके. फिर रस्सी को नदी के दोनों छोरों से बांधा गया और फिर एक एक कर सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
Recent Comments