पटना(PATNA): बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर हर दल की तरफ से सरकार बनने के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा दावा किया है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव श्री कृष्णवल्लभ की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने नालंदा पहुंचे थे. इस दौरान लालू यादव ने बड़ा बयान दिया.
लालू यादव ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर बिहार में अपनी सरकार बनानी है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है और कहीं किसी के आगे सिर नहीं झुकाना है. वो कभी किसी के सामने न कभी सिर झुकाएं हैं, न कभी झुकाएंगे. हमलोग एकजुट हो कर खडे़ हैं और हमलोग किसी भी कीमत पर तेजस्वी यादव की सरकार बनाएंगे.
इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी युवा, पत्रकार, महिला, भाई-बहन सभी मिलकर इस देश की रक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहे. तेजस्वी की सरकार बनी तो हम बिहार वासियों को फ्री में बिजली देंगे. इतना ही नहीं, रोजगार का अवसर भी मिलेगा. झारखंड की तरह महिलाओं को 2500 रुपये खाते में भी दिए जाएंगे. उन्होंने साफ़ कहा कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं.
Recent Comments