टीएनपी डेस्क(TNP DESK):इस साल झारखंड में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है.आलम यह है कि सितंबर का आधा से ज्यादा महीना बीत चुका है लेकिन बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में सबसे अधिक बारिश पलामू जिले में 40.8 मिलीमीटर दर्ज की गई.हालांकी अधिकाश जिलों में बूंदाबांदी या मौसम सामान्य देखने को मिला. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज यानी शनिवार के दिन भी झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश के बज्रपात की संभावना है जिसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.
पढे 22 सितंबर तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
मौसम विभाग कहता है कि 22 सितंबर तक झारखंड में मौसम का यही हाल रहेगा. जहा रुक रुककर तो कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है.वही आज यानी शनिवार के मौसम की बात की जाए तो आज पुरे झारखंड में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चल सकती है.जिससे खास तौर पर खेत में काम करने वाले किसान और मजदूरों को सावधान रहना है और इस समय घर से बाहर नहीं निकलना है.
धूप खिलने की वजह से कोल्हान में सता रही है गर्मी
वही बात अगर कोल्हान प्रमंडल के जिलों की जाए तो पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम,सरायकेला खरसावां चाईबासा जिले में पिछले 24 घंटे में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. हालांकी अधिकांश जिलों में कड़ी धूप देखने को मिली. जिससे गर्मी से लोगों का पसीना छूट गया.वही आज सुबह से ही सरायकेला में कड़क धूप खिली है जिससे लोगों का हाल बेहाल हो रहा है.
आने वाले अगले 3 दिनों में 2 डिग्री गिरेगा झारखंड का पारा
पिछले 24 घंटे में झारखंड के अधिकतम न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. पूर्वानुमान है कि आने वाले अगले 24 घंटे में झारखंड के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.वही आने वाले अगले 3 दिनों में इसमे दो डिग्री गिरावट आ सकती है.
पढ़े अपने जिले का तापमान
राजधानी रांची के मौसम अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री जा सकता है.
Recent Comments