पटना (PATNA) : पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर तंज कसें हैं. उन्होंने राहुल गांधी के जैन जी मामले पर जमकर हमला बोला और कहा राहुल जी आप देश से कितना झूठ बोलेंगे? उन्होंने आगे कहा कि 'राहुल गांधी जी अपने ही उम्मीदवार की खटिया खड़ी कर रहे हैं. यह श्रीमान राहुल गांधी जो झूठ बोलना, तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर रखना अब उनकी आदत बन चुकी है. राहुल गांधी विपक्ष की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों से अपील कर रहा हूं की कांग्रेस के लोग आप अपने नेता को पढ़ाएं.
उन्होंने आगे भी नेता प्रतिपक्ष पर निशान साधते हुए कहा है, यह है राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम जहां उनकी सरकार है, जिसकी जांच सीआईडी कर रही है. राहुल गांधी लोकतंत्र को योजना बद्ध तरीके से कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी जी देश के मतदाताओं के विवेक का अपमान करना बंद करिए. कल जो राहुल गांधी ने बात कही है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और सांसद की मर्यादा को उन्होंने शर्मसार किया है. साथ ही राहुल गांधी जैन जी के नाम पर देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं.
सांसद रविशंकर प्रसाद यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने राहुल गांधी को आगे यह तक कह दिया की वह जितना बोलते हैं उतना ही अपनी पार्टी को कमजोर करते हैं. राहुल गांधी 55 साल के हो गए हैं, पर कब परीपक्व बनेंगे यह कोई नहीं जानता. उन्होंने आगे कह दल कि 'राहुल गांधी को हम पॉलिटिकल पिटाई करेंगे'. उन्होंने कहा राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते हैं. कल राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. वे अपने उम्मीदवारों की खटिया खड़ी कर रहे हैं.
Recent Comments