पटना(PATNA):राजधानी पटना में प्रशासन की लापरवाही का खतरनाक परिणाम सामने आया है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के मंदिरी इलाके में 5 वर्षीय मासूम साहिल, खुले नाले में गिरने से मौत हो गई. सुबह बच्चे का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया.

घटना कैसे घटी

जानकारी के मुताबिक, मृतक साहिल स्व. संजय ढागर का पुत्र था और 15 अगस्त की शाम से लापता था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे थे,लेकिन जांच के दौरान सामने आया कि बच्चा घर के पास निर्माणाधीन नाले के खुले चैंबर में ही गिर गया था, अगले दिन सुबह उसका शव मिला.

स्थानीयों का आरोप

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने नाला पुल निर्माण कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि नाला निर्माण के दौरान चैंबर के ढक्कन खोल दिए गए थे और किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी. इसी वजह से मासूम की जान गई.

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके में कोहराम मच गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए.सूचना पर पहुंची बूढ़ा कॉलोनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

इलाके में गुस्सा

इस हादसे से पूरे मंदिरी इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है.लोग कंपनी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है. पुलिस प्रशासन लोगों को शांत कराने की कोशिश में जुटा है.