पटना: राजधानी पटना में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को लेकर एक शर्मनाक घटना सामने आई है. पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गई. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पार्टी की किरकिरी हो रही है.

जानकारी के अनुसार, पटना के एक निजी होटल में VIP पार्टी की ओर से एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जानी थी. लेकिन आखिरी समय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को बिना कोई ठोस कारण बताए स्थगित कर दिया गया. इससे वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी फैल गई.

प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द, और फिर शुरू हुआ हंगामा

प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द होते ही वहां मौजूद कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पहले कहासुनी हुई, फिर बात इतनी बढ़ गई कि कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे और कुर्सियाँ चला दीं. होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई, और मौजूद लोग इधर-उधर भागते नज़र आए.

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे VIP पार्टी के कार्यकर्ता आपसी लड़ाई में उलझे हुए हैं. पार्टी के अनुशासन पर सवाल उठ रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोग पार्टी नेतृत्व की आलोचना कर रहे हैं.

पार्टी नेतृत्व की चुप्पी

घटना के बाद अभी तक VIP पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, पार्टी आंतरिक जांच कर रही है और दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.