टीएनपी डेस्क (TNP DESK): उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी बहू के साथ चल रहे अवैध रिश्ते का राज खुल जाने पर अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना का सच सामने आने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

गन्ने के खेत में मिला युवक का शव

15 नवंबर 2025 को गांव तिसोतरा के गन्ने के खेत में 30 वर्षीय सौरभ तोमर का खून से लथपथ शव मिला. शरीर पर कई गहरे घाव थे, जिससे साफ पता चल रहा था कि उसकी बुरी तरह पिटाई कर हत्या की गई थी. शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंची.

पहले दर्ज कराई गुमशुदगी, बाद में खुला साजिश का सच

पुलिस जांच में पता चला कि सौरभ के पिता सुभाष तोमर ने ही कुछ दिन पहले बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह बाहर से खोजबीन करने का नाटक कर रहा था, ताकि किसी को उस पर शक न हो. सौरभ की पत्नी ने पुलिस को बयान देकर अपने ससुर पर शक जताया. इसके बाद पुलिस ने गांव वालों के बयान, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से सुभाष को संदिग्ध माना.

72 घंटे में पुलिस ने खोला पूरा मामला

नांगल पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के भीतर आरोपी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल फावड़ा और 315 बोर का अवैध तमंचा भी बरामद किया गया. तमंचे में एक खोखा फंसा मिला, जो बताता है कि उसने गोली चलाने की कोशिश की थी.

पूछताछ में सुभाष ने चौंकाने वाला सच स्वीकार किया

उसका अपनी बहू के साथ अवैध संबंध था.
बेटा सौरभ इस रिश्ते के बारे में जान गया था. दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था.12 नवंबर को खेत में काम करते समय सुभाष ने पहले तमंचे से गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली. इसके बाद उसने फावड़ा उठाकर कई वार किए और मौके पर ही बेटे की जान ले ली.

पुलिस ने हत्या, अवैध हथियार रखने और सबूत मिटाने जैसी धाराओं में सुभाष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है.