धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस गैंगस्टर प्रिंस खान के कारोबारी साझेदारों के यहां "सर्जिकल स्ट्राइक" करने और गिरफ्तार लोगों से मिली लीड के बाद किशन खान को बेसब्री से ढूंढ रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस की स्पेशल टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. दो दिनों के रिमांड पर लिए गए परवेज खान, सैफ आलम उर्फ रशीद, तौसीफ आलम ने पुलिस को बताया है कि किशन खान प्रिंस खान गिरोह का प्रमुख किरदार है. 4 नवंबर को धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के लगभग एक दर्जन समर्थकों के घरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. यह छापेमारी एक साथ अलग -अलग टीमों ने की थी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. चारों को जेल भेज दिया गया था.
जेल भेजे गए तीन को पुलिस ने लिया था रिमांड पर
इसमें इम्तियाज अली को छोड़कर तीनों को बैंक मोड़ पुलिस ने दो दिनों की रिमांड पर लिया था. शनिवार को तीनों से पूछताछ के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया. जेल जाने के पहले उन लोगों ने पुलिस को बताया है कि प्रिंस खान और गोपी खान का जमीन कारोबार संभालने में किशन खान की बड़ी भूमिका है. वह बरवा अड्डा और गोविंदपुर क्षेत्र के जमीन कारोबारी का नंबर उपलब्ध कराता है. फिर प्रिंस खान उन नंबरों पर धमकी देता है. 4 नवंबर को पुलिस ने किशन खान के घर भी दबिश दी थी. हालांकि वह फरार हो गया था. पुलिस की विशेष टीम उसे खोज रही है. रिमांड पर लिए गए अपराधियों ने पुलिस को जो बताया है, उस आधार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
4 नवंबर को पुलिस ने की थी "सर्जिकल स्ट्राइक"
बता दें कि 4 नवंबर को "सर्जिकल स्ट्राइक" के दौरान पुलिस ने अलग-अलग लोगों के घरों से लगभग 17 लाख रुपए नगद , भारी संख्या में जमीन के डीड , एग्रीमेंट पेपर सहित अन्य डॉक्यूमेंट बरामद किया था. एसएसपी ने बताया था कि कई लोग प्रिंस खान को बतौर रंगदारी पैसा दे रहे है. पुलिस उन लोगों से संपर्क करेगी कि आखिर किन परिस्थितियों में पैसा दे रहे हैं? उन्होंने किसी को भी बतौर रंगदारी पैसा नहीं देने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर किसी माध्यम से रंगदारी की मांग की जाती है, तो इसकी सूचना पुलिस को दे. पुलिस इमीडिएट एक्शन लेगी और पूरी सुरक्षा देगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments