जमुई(JAMUI): बिहार में शराबबंदी होने के बाद भी लोग न तो शराब पीने से बाज आ रहे हैं और न ही बेचने से, जब कोई शख्स शराब पीते पकड़ा जाता है तो लोग उसे छुड़ाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं. बीते दिन जमुई के सिकन्दरा थाना में एक बहुत ही अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. जब पुलिस ने एक शराबी शख्स को गिरफ्तार किया तो उसकी पत्नी थाना पहुंच गयी और वहां उसने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महिला अपने हांथों में डंडा, सिंदूर और चावल ले कर पुलिसकर्मियों पर मां दुर्गा का धौंस जमाने लगी. उसने पुलिसकर्मियों को कहा कि उसके उपर माता दुर्गा आई हुई हैं. तुम मेरे पति को छोड़ दो नहीं तो सभी को बर्बाद कर दूंगी.
पति को छोड़ दो नहीं तो बर्बाद कर दूंगी
दरअसल, इस घटना के बीती रात सिकन्दरा थाना क्षेत्र के पंचमहुआ इलाके से कुछ ग्रामीणों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तार व्यक्तियों में एक कार्तिक मांझी नामक युवक भी था. इसी कार्तिक की पत्नी ने थाने में आकर घण्टों ड्रामा किया. महिला ने न केवल पुलिसवालों को धमकाया बल्कि उनके उपर चावल छिड़क कर उन्हें बर्बाद करने की धमकी भी दी. उसके साथ आये अन्य कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों को बताया कि उस महिला पर देवी दुर्गा की सवारी आती है. इलाके में वह भक्तिनी के रूप में मशहूर है. थानाध्यक्ष जितेंद्र दीपक देव ने महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से किसी तरह उसे शांत करवाया और जब उससे उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम संजू देवी बताया. उसने कहा कि उसके पति को जल्दी छोड़ दिया जाय. जब उसका ड्रामा काफी देर तक चला तो अंततः महिला पुलिस ने जबरन उसे थाना से बाहर कर दिया. इस प्रकरण के किस्से जिले के हर लोगों जुबान पर है.
Recent Comments