शेखपुरा(SHEKHPURA): आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है लेकिन आज हम जिस देशभक्ति की बात करने वाले हैं उसको सुनकर और देखकर आप भी काफ़ी गर्व महसुस करेंगे. जहां कमर भर पानी में खड़े होकर शिक्षकों ने देश भक्ति की एक अनोखी मिसाल पेश की है और पानी में खड़े होकर झंडा फहराया है. देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के घाटकुसुंभा मिडिल स्कूल के शिक्षकों ने कमर भर पानी में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय गान से सभी को रोमांचित कर दिया.
बाढ़ की वजह से घर और स्कूल में भी हो चुका है पानी
गौरतलब है कि इस प्रखंड क्षेत्र के बगल से होकर गुजरने वाली गंगा की सहायक हरोहर नदी में उफान के कारण जिले के सभी विद्यालयों और घरों में पानी प्रवेश कर गया है. इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा तोलन आम लोगों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए चुनौती भरा काम था. लेकिन देश प्रेम के जज्बा के सामने बाढ़ का पानी बाधा नहीं बन सका.
जिले में चर्चा का विषय बना यह वीडियो
कमर भर पानी में खड़ा होकर पहले शिक्षकों ने जिसमें शिक्षिका भी शामिल रही शान से तिरंगा फहराया और उसके बाद राष्ट्रीय गान कर तिरंगे को सलामी दी.शिक्षकों के इस अनोखे देश प्रेम की चर्चा जिले में हो रही है. लोग उनके देश प्रेम के जज्बे को सलाम कर रहे हैं.वहीं जिला समाहरणालय, थाना व अन्य कार्यालय में तिरंगे को सलामी दी गई. वहीं पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने झंडोतोलन के बाद जनता को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा किए गए सकारत्मक कार्य को गिनाया.
Recent Comments