भागलपुर(BHAGALPUR): रेलवे ट्रैक पर आए दिन दुर्घटनाएं देखी जाती हैं. वहीं ज्यादातर दुर्घटनाएं मोबाइल से बात करते हुए होती है. वहीं एक ताजा मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज रेलवे ट्रैक का है. रेलवे ट्रैक पर एक युवक मोबाइल से बात करते जा रहा था, इसी क्रम में पीछे से हमसफर ट्रेन आ गयी. ट्रेन की सिटी भी बज रही थी लेकिन युवक के कान में ईयर फोन लगा हुआ था. जिस कारण तेज गति से आ रही ट्रेन की आवाज युवक नहीं सुन पाया. इसी दौरान युवक के ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए. वहीं युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. लोगों का कहना है कि युवक कहीं बाहर से आया हुआ लग रहा है. वहीं घटना के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं रेलवे पुलिस युवक की पहचान में जुट गई है.
यह भी पढें
Recent Comments