टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : ट्विटर के नए सीईओ बनने पर पराग अग्रवाल को दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं. इन बधाईयों के बीच एलन मस्क ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में एलन मस्क ने एक मीम शेयर किया है. इस मीम में रूसी तानाशाह जोसेफ स्टालिन के एक फोटो को फॉटोशॉप कर उनकी जगह पराग का सर लगाया गया है. साथ ही ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सेी पराग के पीछे खड़े हैं. मस्क के द्वारा किए गए इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि मस्क पराग को तानाशाह कह रहे हैं. इसके पहले भी एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि भारतीय टैलेंट की वजह से अमेरिका को बहुत फायदा हुआ है.