टीएनपी डेस्क (TNP DESK): देशभर में आर्थिक मंदी (Economic Recession) की आशंका बढ़ गई है, और मंहगाई (Inflation) को काबू करने के लिए सेंट्रल बैंक्स (Central Banks) तेजी से ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. जिसका इकोनॉमिक ग्रोथ (Economic Growth) पर बुरा असर पड़ा रहा है. बता दें कि इसका असर शेयर बाजारों (Share Market) पर देखने को मिल रहा है. लेकिन घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त की राह पर है, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Realiance Industries), एचडीएफसी बैंक (HDfC BANK), एचडीएफसी (HDFC) जैसे बड़े शेयरों के सहयोग से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ने आज बढ़त के साथ कोरोबार की शुरुआत की है.
ये भी पढ़े:
वेस्टइंडीज के तूफान में बहे बांग्लादेशी बल्लेबाज, बन गया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
हाल शेयर बाजार का
शेयर बाजार में सीमित दायरे में उतार- चढ़ाव आया था. लेकिन कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 237.42 अंक (0.46 फीसदी ) के फायदे के साथ 51,597.84 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 56.65 अंक (0.37 फीसदी ) चढ़कर 15,350.15 अंक पर रहा था. एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयरों ने बाजार को संभाल लिया था. बता दें कि पिछले सप्ताह बाजार सभी सेशन में नीचे गिरा था. बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,516.12 अंक (2.87 फीसदी) के नुकासन में रहा था. निफ्टी को इस सप्ताह 498.70 अंक यानि 3.16 फीसदी का नुकासन उठाना पड़ा था. फिलहाल पिछले सप्ताह बाजार को सारे सेशन में नुकासन उठाना पड़ा था. घरेलू बाजार में भारी गिरावट में रहा था.सेंसेक्स 1,045.60 अंक पर निफ्टी 331.55 अंक (2.11 फीसदी) के नुकासन के साथ 15,360.60 अंक पर बंद हुआ था.
प्री- ओपन से ही बाजार मजबूती
घरेलू बाजार प्री- ओपन सेशन (pre-open session) से ही फायदे में है. सेशन शुरु होने से पहले सेंसेक्स करीब 300 अंक मजबूत था. और 51,900 अंक से कुछ नीचे कारोबार कर रहा था.
ग्लोबल मार्केट में ट्रेंड तेजी का
अमेरिकी बाजार (US stock Market) जूनटींथ के मौके पर बंद रहे थे. इससे पहले शुक्रवार क डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.13 फीसदी के नुकासन में रहा था. (Composite) में 1.43 फीसदी और एसएंडपी 500(S&P 500) में 0.22 फीसदी की तेजी रही थी. एशियाई बाजार में तेजी का ट्रेंड है, जापान का निक्की (Nikkei) 1.94 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग(Hangseng)1.43 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.18 फीसदी की तेजी में है.
Recent Comments