टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. दुर्गा पूजा के समाप्त होते ही अब लोग दिवाली की तैयारियों में लग गए हैं. त्योहारों पर लोगों को मोबाइइल आदि डिवाइसेस खरीदने का काफी शौक रहता है. अगर इन मोबाइइल डिवाइसेस पर डिस्काउंट मिल जाए तो त्योहार पर इससे अच्छा और क्या ही होगा?, त्योहार के सीजन को देखते हुए बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर स्पेशल डिस्काउंट दे रही है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi भी इन्ही कंपनियों में शुमार है.
किस प्रोडक्टस पर मिल रहा है भारी छूट?
शाओमी के इस सेल के दौरान Xiaomi 11 Lite NE 5G, Mi 11X 5G, Mi 11X Pro, Mi 11 Lite, Mi 10i, Redmi Note 10 Lite, Redmi 9i Sport, Redmi 9 Activ, Redmi 9A, Redmi 9 Prime, Redmi 9 Power, Redmi 9i, Redmi Note 10T 5G, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 पर डिस्काउंट मिल रहा है. इस स्पेशल ऑफर में 31,999 रुपए वाला Xiaomi 11 Lite NE 5G सेल के दौरान 21,999 रुपये में मिल रहा है. इस फोन पर कंपनी की ओर से ग्राहकों को 10,000 रुपए का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगले ऑफर के रूप में Mi 11X 5G सेल के दौरान 13,000 रुपए के भारी डिस्काउंट पर मात्र 20,999 रुपए में मिल रहा है. इसी तरह शाओमी अपने लगभग सभी प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. तो देर किस बात की, जाइए और सेल का भरपूर आनंद उठाइए.
Recent Comments