टीएनपी (TNP DESK) : नवंबर में बैंक वालों को तगड़ी छुट्टी मिलने वाली है. अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई काम पेंडिंग है तो समय रहते पूरा कर लें. नवंबर महीने में 2021 धनतेरस, दीवाली, भाई दूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती जैसी कई छुट्टियां पड़ वाली है. ऐसे में बैंकों में कई दिन कामकाज नहीं होंगे. पूरे 17 दिन बैंक बंद रहेंगे.

ये है छुट्टियों का हिसाब

भारतीय रिजर्व बैंक यानि RBI ने नवंबर महीने के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी की है. आपको बता दें कि इन 17 दिनों में साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं.  दरअसल आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार रविवार के साथ साथ महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. इस तरह महीने के चार रविवार और और दो शनिवार वर्क ऑफ डे रहता है. इसके अलावे 1,3,4,5,6,10, 11,12,19,22 और 23 नवंबर को छुट्टी की घोषणा हो गई है.