टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- जिनके पास बेशुमार दौलत है, उनका विदेश में जाकर बस जाना कोई नई औऱ बड़ी बात नहीं है . सबसे चौकाना वाली बात भारत के लिए ये है कि यहां की इकनॉमी काफी मजबूत है और दुनिया भर में मंदी की आशंकाओं के बीच देश में तेज ग्रोथ बरकरार है. इन सब सकारात्मक चिजों के बावजूद इतने लोगों का भारत छोड़ने का प्लान सोचने पर मजबूर करता है.
भारत को छोड़कर दूसरे देशों में जाकर बस जाने के मामले में दुनियाभर में भारत का दूसरा नंबर आता है. हेनले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2023 के मुताबिक , साल 2023 में 6,500 हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) देश को छोड़ कर जा सकते हैं. हालांकि, यह जो संख्या है यह पिछले साल के मुकाबले कम है . 7,500 एचएनआई ने भारत छोड़कर दूसरे देश में जाकर बस गये थे.
हेनले की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने देश को छोड़कर दूसरे देशों में बसने वाले लोगों में सबसे अधिक तादाद चीन की है. इस साल चीन में 13,500 अमीर के देश छोड़कर दूसरे देश में बसने यानी पलायन का अनुमान है.इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ब्रिटेन आता है. वहां, इस वर्ष 3 हजार 200 करोड़पतियों के देश छोड़ने का अनुमान है. इस सूची में चौथे नंबर पर रुस है, जहां 3000 एचएनआई के दूसरे देशों में जाने का अनुमान है.
सवाल है कि आखिर इतने अमिर लोग देश छोड़कर क्यो चले जाता है . मीडिया की रिपोर्ट की माने तो इसके पीछे वजह टैक्स से जुड़े नियम और जटिलताएं है. इसी पेचिदगिंयों के चलते देश छोड़कर चले जाता हैं.
Recent Comments