झुमरी तिलैया(JHUMRI TELAIYA): अगस्त महीना भले ही 31 दिनों का है, लेकिन अगर आपको इस महीने बैंकों में काम है तो उसे जल्दी निपटा लें. दरअसल, इस महीने राष्ट्रीय और स्थानीय अवकाश मिलाकर कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आपका बैंक का काम स्थगित हो सकता है. इसलिए आप जल्द से जल्द बैंक का काम निपटा लें.

दरअसल, 13 अगस्त को दूसरा शनिवार है, 14 को रविवार और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी. यानी कि 13 से 15 लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा 9 अगस्त को मुर्हरम की छुट्टी रहेगी. ऐसे में यह आंकड़ा 9 दिनों का पहुंच जाता है.    

ऑनलाइन करें लेन-देन

बैंकों में छुट्टी के दिन उपभोक्ता UPI, ऐप के जरिए लेन-देन कर सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन लेन-देन के दौरान ग्राहकों का जागरुक होना काफी होना जरूरी है. खैर, बंदी के दौरान ऑनलाइन पेमेंट एक सरल और बढ़िया तरीका हो सकता है.

रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया