गुमला (GUMLA) : गुमला में आज एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. एसीबी ने सदर थाना क्षेत्र के करमटोली से राजकुमार सहनी को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. राजकुमार सहनी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम गुमला थाना पहुंची जहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे रांची ले गई. बताया जाता है कि सेवानिवृत्त कर्मचारी धनंजय प्रसाद से भविष्य निधि की राशि के लिए 20 हजार रुपये की फिरौती मांगी जा रही थी, जिसकी शिकायत धनंजय प्रसाद ने एसीबी से की थी. इसके बाद मामले की जांच के बाद एसीबी की टीम गुमला पहुंची और चैनपुर प्रखंड के प्रधान सहायक राजकुमार सहनी को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ लिया और रांची ले गई.

रिपोर्ट-सुशील कुमार सिंह