टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- शेयर बाजार एक ऐसी जगह जहां दौलत झटके में भी बन जाती है. वही, तुरंत भी चली जाती है. यहां खतरा है, तो रूपया भी है. लेकिन, हर कोई यहां पैसा नहीं बना पाते यह हकीकत भी है. यहां धन वो लोग बनाते हैं, जो इस शेयर बाजार को समझते हैं, जिनके पास तजुर्बा है और इसके खिलाड़ी हैं. बाजार की हालत कितनी भी खराब क्यों न हो कोई न कोई शेयर तो उफान पर रहता ही है. यानि पैसा तो बना के देता ही है. करीब पिछले देढ़ साल से संसेक्स और निफ्टी जैसे हमारे इंडेक्स ने कुछ खास रिटर्न नहीं दिया. बावजूद कई ऐसे शेयर्स थे जिसने अच्छा पैसा निवेशकों को दिया .
इधर, पिछल एक महीनें में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. जिसके चलते कई बड़े-बड़े शेयर्स ने भी रिटर्न दिया. हालांकि, कुछ छोटे शेयर्स भी थे, जिसकी कीमत दस रुपये से भी नीचे थी, लेकिन एक महीने में ही पैसा डबल कर दिया. आईए उन पांच शेयर्स को जानते हैं, जिसने 30 दिन में ही छप्पर फाड़ के मालामाल बनाया.
Avance Technologies का शेयर 1 माह पहले 0.75 रुपये के भाव पर था. वहीं सोमवार को इस शेयर का भाव 1.91 रुपये पर था. इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 145 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Tirth Plastics Ltd. का शेयर 1 माह पहले 0.63 रुपये पर था. वहीं अब इस शेयर की कीमत 1.52 रुपये पर है. इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 137 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
Sheetal Diamonds का शेयर 1 माह पहले 9.20 रुपये पर था. सोमवार को भी इस शेयर में उछाल देखा गया . यह शेयर 21 रुपये की कीमत पर बंद हुआ. इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 120 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
ECS Biztech का शेयर 1 माह पहले 5.23 रुपये पर था। वहीं अब यह शेयर सोमवार को 10.71 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 103 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Precision Container का शेयर 1 माह पहले 1.04 रुपये पर था। वहीं अब यह शेयर 2.59 रुपये पर है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में करीब 149.04 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इन शेयर्स ने एक महीनें में शानदार रिटर्न इसका मतलब ये नहीं है कि आगे भी ये ऐसा ही रिटर्न थे. निवेशकों को रिसर्च करके और अपने वित्तिय सलाहकार से सलाह लेकर ही अपने मेहनत से कमाये पैसे को डालना चाहिए.
रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह
(इस खबर में किसी भी शेयर के खऱीद-बेच की सलाह नहीं दी गई है, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तिय सलाहाकर से सलाह लें)
Recent Comments