रांची(RANCHI): राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना अंतर्गत महुआ टोली में वकील गोपी कृष्ण पर अपराधियों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर पुलिस की टीम लगातार अपराधियों की तलाश कर रही थी. ताजा जानकारी के अनुसार अनगड़ा में अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिली. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसका पीछा किया. पुलिस को करीब आता देख अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. फिर अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई.
आगे जानिए क्या हुआ इस मामले में
वकील गोपी कृष्ण की हत्या शुक्रवार को कर दी गई थी. उसके बाद से पुलिस पर पूरा दबाव था. वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने एक टीम का गठन किया था, जिसमें डीएसपी के अलावा सुखदेव नगर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. सर्विलांस के आधार पर मिले इनपुट्स के अनुसार पुलिस अनगड़ा पहुंची और वहां एक स्थान को घर कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. तभी अपराधियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि अपराधी की ओर से की गई गोलीबारी में पुलिस वाले बाल-बाल बच गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक अपराधी को गोली मार दी. रोशन नामक अपराधी को गोली लगी है.उसे पकड़ लिया गया है. दूसरा अपराधी फरार हो गया है. यह मुठभेड़ देर रात हुई है. अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.
Recent Comments