पलामू (PALAMU) : राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार रिम्स टू के नाम पर आदिवासियों की क़ृषि योग्य रैयत जमीन को हड़पने एवं सूर्या हंसदा के फर्जी एनकाउंटर जैसे मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ हुसैनाबाद प्रखंड कार्यालय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी ने अक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

इस दौरान भाजपा नेताओं ने झारखंड सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ तीखा हमला बोला एवं विरोध में जमकर नारेबाजी की. वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रवेश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार से जनता का भरोसा टूट चुका है. राज्य के अंदर हत्या, लूट, बलात्कार और छिनतई की घटनाएं आम हो रही हैं. पुलिस प्रशासन बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है. सूर्या हंसदा जैसे समाजसेवी को अपराधी बता कर एनकाउंटर कर दिया गया. जो असली अपराधी है वह सरकार के संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं. सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की.

वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है. सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार प्रत्येक कार्यालय में हो रहा है. किसी भी कार्यालय में आज चले जाइए बिना रिश्वत के काम नहीं हो रहा और कई जगह तो घूस की राशि देने के बावजूद काम नहीं हो रहा है.

नगर मंडल अध्यक्ष अजय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मौजूदा हेमंत सरकार आदिवासी हितों की विरोधी है. प्रशासन की मिलीभगत से आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है सरकार विकास के नाम पर आदिवासियों को उजाड़ रही है. अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. तभी खुलेआम भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई और सरकार चुप्पी साधे बैठी है. अगर सरकार ने आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा और सूर्या हांसदा के हत्यारों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की, तो भाजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी.

इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष कुमार सिंह, उदय कुमार सिंह, रंजित पासवान, डॉ आरपी मेहता, रामराज मेहता, हंसराज सिंह, बिपिन सिंह, उदय विश्वकर्मा, विजय राजवंशी, विनय पासवान, जयप्रकाश उपाध्याय, अजय सिंह, रजनीश मिश्रा, बिंदा यादव, अश्विनी सिंह,दिनेश सिंह, हसन खलीफा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.