रांची(RANCHI): राजधानी रांची में हाल के दिनों में नशे का कारोबार खूब बढ़ा है.सूखे नशे में युवाओं का भविष्य बर्बाद होता दिख रहा है. अब तक कई कारोबारी और सरगना पकड़े गए. लेकिन अब दो लड़कियों की गिरफ़्तारी ने सभी को चौका दिया है. टिप टॉप में रहने वाली दो लड़कियां शहर में ब्राउन शुगर की बिक्री करती है. इस खुलासे के बाद पुलिस भी चौंक गई और अब लड़कियों पर भी नजर रख रही है. रांची से गिरफ्तार सेजल और मुस्कान से पूछताछ में कई जानकारी मिली है.
पुलिस के एक्शन से बड़ा खुलासा
बताया जा रहा है कि रांची शहर अब अलग रास्ते पर चल पड़ा है. युवा नशे के आदि हो रहे है और उनकी ज़िंदगी बर्बाद होती जा रही है. नशे की वजह से ही छोटे मोटे आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे है. जिससे जेल तक की हवा खानी पड़ रही है. लगातार नशे का बढ़ता कारोबार देख रांची पुलिस भी कमर कसी और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की. एक एक कर कई नशे के सौदागरों को जेल भेजा. लेकिन ब्राउन सुगर का धंधा रुका नहीं.
न्यू मार्केट से पकड़ाई
ऐसे में पुलिस के लिए भी यह टेंशन बनता जा रहा था. आखिर में एक ऐसी सूचना मिली जिससे एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ. सूचना थी की नशे के सौदागर ब्राउन शुगर की सप्लाई करने रांची पहुँचने वाले है. जिसके बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम बनी और कार्रवाई शुरू की. अचानक न्यू मार्केट के पास एक लड़की पहुंची शुरू में पुलिस को लगा की वह किसी से मिलने आई होगी. लेकिन वही असली नशे की सौदागर थी. जब पुलिस को उसकी गतिविधि पर शक हुआ. तब उसे हिरासत में लिया गया. और तलाशी लेने पर उसके पास से ब्राउन शुगर मिला.
पूरा नेटवर्क होगा ध्वस्त
इसके बाद पूछताछ की गई जिसके बाद मुस्कान को भी हिरासत में ले लिया गया. अब तक दोनों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि दो लड़कियां नशे का समान बेचती है. सासाराम से लेकर रांची तक सिंडीकेट चला रही है. अब पुलिस सासाराम में भी जल्द दबिश दे सकती है. फिलहाल तमाम साक्ष्य को इकट्ठा करने में लगी है. और उसके बाद इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा.

Recent Comments