पटना(PATNA):बिहार की सुरक्षा व्यवस्था काफी लचर है, जिसका उदाहारण हमे आये दिन देखने को मिलता है, यहां रोजाना अलग-अलग जिलों से अपराध की कई खौफनाक तस्वीरें सामने आती है, जहां अपराधियों द्वारा हत्या, बलात्कार, लूट और चोरी की घटनाओं को खुलेआम दिन के उजाले में अंजाम देते है. यहां बदमाशों के अंदर पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है, जिसकी बानगी बीती रात राजधानी पटना में देखने को मिली है. जहां अपराधियों की गोलीबारी में एक कोरोबारी की मौत हो गई.
दबंगों ने रात के अंधेरे में जमकर की गोलीबारी
पूरा मामला पटना के रामकृष्ण नगर के पिपरा गांव की देर रात की है. जहां दबंगों ने जमकर गोलीबारी की. मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये रंगदारों के दल ने एक मार्केट को निशाना बनाते हुए लगातार गोलीबारी करने लगे. गोलीबारी की इस घटना में एक छड़ सिमेंट एंव इलेक्ट्रीक दुकानदार को गोली लग गई. जिसमें छड़ सिमेंट कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलेक्ट्रीक दुकानदार के दो सगे भाई घायल हो गये.घटना के बाद अफरातफरी मच गई और लोग घर से बाहर निकल गये.वहीं घायल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जब कि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
जिस कारोबारी की मौत हुई है वो ललन सिंह पर हुई गोलीबारी के गवाह थे
बताया जाता है कि हमलावर हथियार से लैस थे मृतक राजेश कुमार शेखपुरा के रहने वाले थे और करीब 3 महीना पहले ललन सिंह पर हुई गोलीबारी मामले में गवाह भी थे. वहीं घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क जामकर आगजनी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया.घटना के बाद लोगों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को मुस्तैद कर दिया. वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.
Recent Comments