रांची(RANCHI): लापूँग में मेला देख कर लौट रही लकड़ी के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ किया. छेड़खानी करता देख लड़की के साथ लौट रहे युवक ने मनचलों का विरोध किया तो मनचलों ने पत्थर से कुच कर लड़के को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में गांव के ही छः लोगों पर मृतक के परिजनों ने लापूँग थाना में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने त्वरित कार्रवाई करने को लेकर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को निर्देशित किया.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बेड़ों डीएसपी नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया. इस मामले में पुलिस ने दो दिनों के अंदर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.सोमवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस मामले में शुक्रवार को लापूँग थाना में मामला दर्ज कराया गया था.इस मामले में मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर अपराधियों की तलाशी शुरू की गई. अपराधियों के गिरफ़्तारी के बाद सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि अरमालटदार गांव में एक मेला लगा था,उसी मेले से सभी लौट रहे थे.तभी रास्ते में घटना को अंजाम दिया.उन्होंने बताया कि युवक की हत्या के बाद उसके शव को जंगल में छिपा दिया था. पुलिस ने सर्च अभियान चला कर उसके शव को बरामद किया. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया. उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे जहां भी रहे पुलिस उन्हे सलाखों के पीछे भेजेगी.
Recent Comments