टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : iPhone रखने का शौख किसे नहीं होता, पर फोन की प्राइज के कारण कई लोग iPhone खरीदने से कतराते हैं. ऐसे में अगर आप भी लंबे समय से iPhone लेने की सोच रहें हैं तो यह आपके लिए सही समय हो सकता है. अब बीते दिनों ऐप्पल ने iPhone 17 की लॉन्च के बाद कुछ iPhone सीरीज क्ले दाम घाट दिए हैं. साथ ही आगामी सेल में भी मिल रही डिस्काउंट को मिलकर देखा जाए तो अब आपको iPhone 15, 40 हजार रुपये से भी कम में मिल सकता है. दरअसल फोन की कीमत ₹69,900 हो चुकी है, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर और भी कम कीमत में उपलब्ध है. 
Flipkart पर: ₹64,900 (बैंक ऑफर अलग से)
Amazon पर: ₹59,900
बैंक ऑफर के बाद इफेक्टिव प्राइस: ₹58,103

ऐसे में अगर आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाते हैं तो iPhone 15 की कीमत आपके लिए ₹40,000 से भी कम पड़ सकती है.

यह तो रहे मौजूद समय के दाम पर आने वाले फेस्टिव सीजन में iPhone 15 के दाम और कम हो सकते हैं. अनुमानतः iPhone 15 कि कीमत flipkart के बिग बिलियन दी सेल और amazon के द ग्रेट इंडियन सेल में iPhone 15 की कीमत 45 हजार तक हो सकती है. वहीं कार्ड ऑफफर्स के साथ फोन की कीमत 43 हजार तक हो सकती है और अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको iPhone 15, 40 हजार से भी कम दाम में मिल सकता है. वहीं बजाज फाइनैन्स, SBI और AXIS बैंक के कार्ड्स पर नो कोस्ट EMI सहित और भी कई बम्पर डिस्काउंट मिल सकते हैं.