पलामू(PALAMU): राजधानी रांची के साथ पलामू के हुसैनाबाद में आतंकी की सूचना पर ATS और दिल्ली पुलिस ने एक साथ दबिश दी. जिसमें रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एक लॉज से एक ISIS संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया. वहीं हुसैनाबाद में लम्बी पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया. बताया गया कि हुसैनाबाद के इस्लामगंज का रहने वाले युवक किसी तरह से रांची में गिरफ्तार दानिश के संपर्क में आया था. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई. हालांकि उसके घर की तलाशी और फोन की जांच करने के बाद कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला जिसके बाद टीम ने छोड़ दिया.
बता दें कि दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ सदिंग्ध झारखण्ड में एक्टिव है. जो देश विरोधी गतिविधि में शामिल है. साथ ही रांची के तबारक़ लॉज में रहने वाले दानिश के फोन और अन्य गतिविधि पर नजर रखी गई. जिसके बाद देर रात 2 बजे दिल्ली पुलिस और ATS की टीम ने एक साथ सयुक्त कार्रवाई की. जिसमें रांची के लॉज से संदिग्ध को गिरफ्तार किया. साथ ही हुसैनाबाद में इस्लामगंज के रहने वाले मुन्ना को भी हिरासत में लिया गया.
हुसैनाबाद थाना में रख कर गुलशेर उर्फ़ मुन्ना से ATS और दिल्ली पुलिस की टीम ने घंटो पूछताछ की है. उसके मोबाइल फोन की तलाशी ली गई. कड़ी पूछताछ के बाद जब उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली और तलाशी में कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं होने पर युवक को छोड़ दिया गया.
ATS की ओर बताया गया कि युवक की कोई सीधी संलिप्तता नहीं है. सुचना के आधार पर पूछताछ की गई है. कुछ पैसे ट्रांसफर होने की वजह से शक के घेरे में आया था. लेकिन फोन जाँंच करने के दौरान कोई भी आपत्तिजनक जानकारी नहीं मिली है. जिसके बाद युवक को छोड़ दिया गया है.
Recent Comments