TNPDESK: उपराष्ट्रपति के चुनाव में NDA के उमीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने इंडया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को पराजित कर दिया है.इस वोट में NDA के 452 वोट मिले है जबकि बी सुदर्शन रेड्डी को 300 प्राप्त हुए.ऐसे में 15 वें राष्ट्रपति के रूप में चुन लिए गए है.रिजल्ट जारी होने के बाद NDA खेमे में ख़ुशी की लहर है.प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति को जीत की बधाई दी है.
इस चुनाव के बाद तस्वीर साफ़ हो गयी की NDA के साथ उनके सभी घटक दल मज़बूती के साथ खड़े है.जो कयास लगाए जा रहे थे की चुनाव में कुछ उलट फेर देखने को मिलेगा।उस कयास पर पूर्ण विराम लग गया.
बता दे कि उपराष्ट्रपति राधा कृष्णन का लगाव झारखण्ड से भी है.वह लम्बे समय तक झारखण्ड के राज्यपाल रह चुके है.ऐसे में अब उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद झारखण्ड में भी जश्न का माहौल है.सभी लोग इसे गौरव के रूप में देख रहे है.क्योकि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों का लगाव झारखण्ड से है.
Recent Comments