नालंदा(NALANDA): बिहार में अपराध चरम पर पहुंच चुका है, यही वजह है कि रोजाना यहां कई संगीन वारदात हो रहे है. ताजा मामला नालंदा जिले का है, जहां दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरामा की पांच छात्राओं का अपहरण के अपहरण से तहलका मच गया है. दरअसल डुमरामा पंचायत की मंडाक्ष और लालबाग की आठवीं क्लास की पांच छात्रा शनिवार को पढ़ने के बाद अपने घर नहीं लौटी. परिजनों के द्वारा सभी छात्राओं की खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.
पुलिस ने मामले में एक को किया गिरफ्तार
वहीं जब परिजन बच्चियों को खोजकर थक गये, तो इसके बाद दीपनगर थाना पुलिस को सूचना दी.जिसके बाद पुलिस ने बच्चियों की खोजबीज शुरु की, तो मामले को लेकर एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है. जिसके निशानदेही पर छापेमारी चल रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस के द्वारा आसपास के इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है. इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में तीन छात्राएं दिख भी रही है. परिजन इस घटना के बाद किसी अनहोनी की बात कर रहे हैं. वही इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
Recent Comments