धनबाद(DHANBAD) : अपराधियों ने धनबाद पुलिस को एक बार फिर बड़ी चुनौती दी है. 24 X 7 सक्रियता के बीच पुलिस को ललकार दी है. कृषि बाजार समिति परिसर में घुसकर फायरिंग और लूट की घटना शायद पहली बार हुई है. कृषि बाजार समिति से घर जाते कारोबारी से लूटपाट की घटना तो दर्ज हुई थी, लेकिन संभवत परिसर में घुसकर आतंक मचाने की बड़ी घटना पहली बार हुई है. हो सकता है कि बरवाअड्डा थाना के स्थानांतरण से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हो और वह लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई हो.
दुकान बंद होने के पहले से ही इंताजर कर रहे थे अपराधी
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अपराधी पहले से ही दुकान के सामने मौजूद थे और जैसे ही कारोबारी ने अपनी दुकान बढ़ा कर निकले हमलावर उन पर टूट पड़े. लोगों से घिरते देख फायरिंग शुरू कर दी. कारोबारी की बैग लेने की कोशिश की ,हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद वह बैग छीन कर भागने में सफल हो गए. यह घटना रविवार की रात लगभग 8:00 बजे की है और कारोबारी श्याम भीमसरिया के साथ हुई है. बताया जाता है कि अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की. हल्ला सुनकर पहुंचे लोगों पर मिर्च का पाउडर फेंक दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. अपराधी तीन की संख्या में थे और एक ही बाइक से आए थे.
सिटी एसपी का दावा --अपराधी जल्द होंगे अरेस्ट
हालांकि अस्पताल पहुंचे सिटी एसपी ने कहा कि बहुत जल्द अपराधी गिरफ्त में होंगे. पुलिस को कुछ जानकारी मिली है और पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. मतलब साफ है कि अपराधी पूरी योजना के साथ पहुंचे थे. उनके पास मिर्च का पाउडर भी था. बाइक भी स्टार्ट थी. इस घटना से कारोबारियो में आक्रोश दिखा. लगभग चार लाख रुपए की लूट हुई है. इस घटना के विरोध में सोमवार को कारोबारियो ने बाजार बंद कर दिया है. कारोबारी गुस्से में है, उनका कहना है कि आपराधिक घटनाओं से कारोबारियों में भय है. बता दें कि बरवा अड्डा कृषि बाजार समिति में 417 थोक दुकानें है. 200 छोटे-बड़े कारोबारी 8 से 10 करोड रुपए का रोज कारोबार करते है. व्यापारी संगठनों ने मांग की है कि बाजार समिति में स्थाई टी ओ पी की स्थापना की जाए ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
व्यापारियों के आंदोलन को मिल रहा समर्थन ,बाजार बंद
व्यापारियों के आंदोलन को समर्थन भी मिल रहा है. सूचना के मुताबिक व्यापारियों को के आंदोलन को समर्थन देने के लिए पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल, झरिया विधायक रागिनी सिंह, जिला मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल, धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. खैर, अपराधियों ने धनबाद पुलिस की सक्रियता के बीच इतनी साहस की है. यह भी सोचने वाली बात होगी. निश्चित रूप से पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया होगा. बताया जाता है कि अपराधियों का हेलमेट और एक बैग भागने के क्रम में छूट गया है. बैग में अपराधियों के कुछ कपड़े मिले है. देखना है पुलिस अपराधियों तक कब तक पहुंच पाती है और कारोबारियों की सुरक्षा के लिए क्या भरोसा देती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments