रांची (RANCHI) : राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की क्या स्थिति है, यह हर कोई जनता है. ऐसे में कभी नोटिफिकेशन जारी नहीं होता, तो कभी परीक्षाएँ अधर में लटक जाती हैं. वहीं इस बार करीबन 17 साल बाद झारखंड पात्रता परीक्षा का विज्ञापन निकला है. बताते चले कि इससे पहले राज्य गठन के बाद साल 2008 में पहली बार यह परीक्षा हुई थी. हालांकि गौर करने वाली बात है की यह परीक्षा भी विवादों में घिरी रही और अब भी मामले में CBI जांच जारी है. 

JET 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में से केवल 6% अभ्यर्थियों का ही परिणाम घोषित किया जाएगा. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी और इसमें कुल 43 विषय शामिल होंगे. परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी और इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है.

परीक्षा दो पेपरों में आयोजित होगी:
पेपर 1 (General Awareness): 50 प्रश्न, कुल 100 अंक.
पेपर 2 (Subject Specific): 100 प्रश्न, कुल 200 अंक.
दोनों पेपर Multiple Choice Questions (MCQs) पर आधारित होंगे और किसी भी गलत उत्तर पर अंक नहीं काटे जाएंगे.

इस बार परीक्षा के लिए नए नियम लागू किए गए हैं. इसके तहत केवल 6% अभ्यर्थी ही क्वालिफाई माने जाएंगे. प्रारंभिक रूप से JET परीक्षा का सिर्फ एक केंद्र रांची में तय किया गया है. हालांकि, अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर अन्य शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं. आवेदन करते समय उम्मीदवारों को तीन पसंदीदा शहरों का विकल्प देना होगा.

साथ ही आयोग ने परीक्षा में न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक तय कर दिए हैं. इसके अनुसार, सामान्य व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक हासिल करना अनिवार्य होगा, जबकि एससी, एसटी और बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 35% निर्धारित की गई है. इस परीक्षा में वहीं उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्होंने स्नातकोत्तर स्तर पर किसी मान्यता प्राप्त विषय में उत्तीर्ण किया हो. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 55% अंक अनिवार्य हैं, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह योग्यता 50% तय की गई है.