पटना (PATNA) : राजधानी पटना में आज बीजेपी कार्यालय के पास भू-सर्वेक्षण संविदा कर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. अपनी नौकरी बहाल करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में संविदा भू-सर्वेक्षण कर्मी बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे, इसी दौरान उनपर लाठियां बरसाई गईं हैं. 

जानकारी के अनुसार, विभाग द्वारा इन कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है. इसी के विरोध में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की है. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वर्षों से सेवा देने के बाद अचानक नौकरी समाप्त कर देना अन्याय है. 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो लाठीचार्ज किया गया. इस दौरान कई भू-सर्वेक्षण कर्मियों को गंभीर चोटें आईं. वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया है. इधर घटना के बाद संविदा कर्मियों में आक्रोश है और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे.