पश्चिम बंगाल(WEST BANGAL):पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जिसके बाद इलाके में व्यापक तनाव फैल गया है.वही घटना की खबर सुन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की न्यू टाउन थाना पुलिस तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है.बताया जा रहा है की यह घटना दुर्गापुर के शोभापुर के पास स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में हुई है, जहाँ ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली एक युवती डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी.
छात्रा कॉलेज कैंपस के बाहर अपने एक पुरुष मित्र के साथ निकली थी
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात लगभग 8:30 बजे यह मेडिकल छात्रा कॉलेज कैंपस के बाहर अपने एक पुरुष मित्र के साथ निकली थी. आरोप है कि यह युवक उसे निजी अस्पताल के पिछले हिस्से में स्थित एक सुनसान जंगली रास्ते पर ले गया, जो जगह मोहन बागान सारणी इलाका बताया जा रहा है, जहाँ उसके साथ यह शर्मनाक घटना हुई.
युवती को मुसिबत में भाग गया मित्र
बताया यह भी जा रहा है कि युवती को करीब पाँच से 6 लोग जबरन खिंचकर जंगल मे ले गए, जहाँ उन्होंने युवती के साथ बारी -बारी दुष्कर्म किया.जब यह घटना घटी तब युवती के साथ मौजूद उसका मित्र उसको छोड़कर भाग गया.घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और छात्रा का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की. पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है. इस घटना ने कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है.

Recent Comments