रांची(RANCHI): छठ महापर्व की रात सभी लोग आस्था में लिन थे,तो वही कुछ अपराधी प्रवर्ती के लोग बेड़ों पेट्रोल पंप को लूट की योजना बना रहे थे. तभी इसकी किसी ने पुलिस को दे दिया. त्वरित पुलिस मौके पर पहुंची तो अपराधी भागने लगे. तभी पुलिस ने खदेड़ कर एक अपराधी सूरज उरांव को दबोच लिया.अपराधी के पास से एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है. वहीं अन्य अपराधी अंधेरा का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए.
इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलाम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पेट्रोल पंप के पास इकट्ठा हो रहे है.सूचना देने वाले ने पुलिस को बताया की हो सकता है अपराधी पेट्रोल पंप को लूट का निशाना बना सकते है. सूचना पर तुरंत वहाँ बेड़ों पुलिस पहुंची और एक अपराधी को दबोच लिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधी ने स्वीकार किया की पेट्रोल पंप और राहगीर के साथ लूट पाट की योजना थी.पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है. किसी हाल में भी बक्सा नहीं जाएगा.
Recent Comments