रांची(RANCHI): राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में एक युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. इस मौत के बाद ससुराल पक्ष का आरोप  है कि उनकी बहू ने आत्महत्या की है. जबकि मायके पक्ष का आरोप है कि युवती को ससुराल वालों ने मौत के घाट उतारा है.

बता दे कि आज से करीब 2 महीने पहले अपनी छोटी बहन के सुनहरे भविष्य का सपना लिए बड़कागांव के रहने वाले एक परिवार ने अन्नू कुमारी की शादी रांची में जॉब करने वाले धर्मवीर कुमार से कराई. बड़ी उम्मीद के साथ घर से अन्नू कुमारी की डोली उठी थी.  लेकिन महज 2 महीने बाद ही अब उसकी अर्थी उठाई जा रही है.  मृतक की बहनों का आरोप है कि पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद भी 9 लाख खर्च कर काफी धूमधाम से अपनी बहन की शादी कराई थी.  लेकिन लड़के वालों ने उनकी बहन की जान ले ली.  

मृतक के परिवार वालों के द्वारा लगाए गए आरोप  को बेबुनियाद बताते हुए ससुराल पक्ष का कहना है कि आज सवेरे जब उनकी बहू उठी तो झाड़ू पोछा करने के बाद वह ऊपर के कमरे में चली गई.  थोड़ी देर के बाद जब उसकी सास ऊपर पहुंचती है तो वह देखी है कि उनकी बहू फंदे से झूल रही है.  दहेज प्रताड़ना का आरोप इनकार करते हुए मृतक के ससुर ने बताया कि अन्नू कई कॉम्पिटेटिव एग्जाम दे चुकी है.  लेकिन कहीं से भी सफलता नहीं मिल रही थी और अचानक आज उसने आत्महत्या कर ली.  

मृतक के परिवार वालों का यह भी आरोप है कि पहले उन्हें बताया गया कि अचानक से उसकी तबीयत खराब हुई थी और उसकी मौत हो गई जबकि घर पहुंचने यह जानकारी दी गई की अन्नू ने आत्महत्या की है.  जबकि रूम में ऐसा कोई दृश्य नजर नहीं आ रहा है.  जिससे उसकी आत्महत्या होने की आशंका जताई जाए.  

मामले पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.  वहीं FSL की टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.  पुलिस का कहना है कि उन्हें जो जानकारी मिली थी उसके मुताबिक जांच और कार्रवाई तेज कर दी गई है और जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा