रांची(RANCHI): राजधानी रांची से एक शर्मनाक खबर सामने आई है. जिसे सुन कर मन में गुस्सा और शर्म से आंखे झुक जाएगी. भाई-बहन और पिता-बेटी का रिश्ता शर्मसार हो गया. यह मामला बरियातू थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक नाबालिक नेत्रहीन बच्ची के साथ तीन साल तक पिता और दो भाईयों ने मिल कर रेप किया है. इस पूरे वारदात में मां भी मौन हो कर समर्थन कर रही थी. लेकिन आखिर में इसकी सच्चाई सामने आई. पिता और एक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
इस शर्मनाक वारदात की तस्वीर तब सामने आई जब नाबालिग से रोते हुए अपने पड़ोसी को पूरी बात बताई. बाद में बरियातू पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग के बयान पर मामला दर्ज किया. जिसके बाद कार्रवाई शुरू की. आरोपी पिता और एक भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही इस पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. जिसमें बताया गया है कि नाबालिग के साथ तीन साल से रेप किया जा रहा था. इसमें कई बार जब वह गर्भवती हो गई तो माँ ने इसका गर्भपात भी कराया है.
इस मामले की जानकारी SSP चंदन कुमार सिन्हा को मिली. जिसके बाद बरियातू पुलिस को इस मामले में जल्द सभी आरोपी की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया है. साथ ही पीड़िता को सुरक्षा मुहैया भी कराई जा रही है. जिससे उसके साथ कोई खतरा ना हो.
Recent Comments