रांची(RANCHI): तमाड़ में हुए ग्राम प्रधान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. जमीन के विवाद में गांव के ही गूँदा पुरान और हरेन्द्र ने ग्राम प्रधान को डंडे से मार कर मौत के घाट उतार दिया था. ग्राम प्रधान अशोक मुंडा की गांव के एक जमीन को लेकर दोनों के साथ कुछ विवाद था. गुरुवार को दोनों ग्राम प्राधान के साथ बैठ कर शराब पिया और फिर उसकी हत्या कर दी.
इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुरुवार को पुलिस को जानकारी मिली थी. ग्राम प्राधान की हत्या किसी अपराधी ने कर दी है.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद गांव के लोगों से जानकारी मिली की दो लोगों के साथ उसका विवाद था.इसी आधार पर पुलिस ने अनुसंधान में दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार लिया है.
गांव में खाली पड़ी जमीन को दोनों अपने कब्जे में कर रख रहा था. जहां भी खाली जमीन दिखती थी अपने आतंक के दम पर दोनों उस जमीन को कब्जा कर लेते थे. कई जमीन को कब्जा कर रखे हुए है. इसे देखते हुए गांव के लोगों ने ग्राम प्राधान से शिकायत किया था. जिसके बाद गांव में पंचायत लगाकार दोनों को जमीन कब्जा मुक्त करने का निर्देश दिया था. बस इसी बात को लेकर ग्राम प्रधान की हत्या दोनों ने कर दी. गिरफ्तार अपराधियों का पहले से भी आपराधिक इतिहास है. वह कई मामले में जेल जा चुके हैं.
Recent Comments