पटना(PATNA): बिहार की राजनीती में लालू प्रसाद यादव परिवार की गतिविधियाँ हमेशा सुर्खियों में रहती है. इसी क्रम में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्वास्थ्य मंत्री रहे तेजप्रताप यादव अपने भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते दिखाई दे रहे है. ग्रामीणों से बातचीत के दौरान तेजप्रताप यादव एक महिला से पूछते हैं – “आपका विधायक नहीं आया था?” इस सवाल के बाद मौजूद लोग चुपचाप मुस्कुराते नज़र आते है.
तेजस्वी की गढ़ में तेजू भैया का जलवा
दरअसल, राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव विधायक हैं और यह इलाका अक्सर बाढ़ से प्रभावित होता है. ऐसे में तेजप्रताप यादव का यह सवाल राजनीतिक हलकों में कई तरह की अटकलों को जन्म दे रहा है.
वायरल हो रहा है तेजू भैया का वीडियो
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यादव बंधुओं के बीच का यह संवाद जनता के बीच अलग तरह का संदेश भी दे सकता है. वहीं, समर्थक इसे तेजप्रताप यादव का आमजन से सीधा संवाद मान रहे है.फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है.
Recent Comments