रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के 50 से ज्यादा सिटी बस ड्राइवर और कंडक्टरों को आज बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल दिया गया हैं. जिससे आज शहर की रफ्तार भी धीमी नज़र आ रही हैं. अचानक सिटी बसों का परिचालन बंद होने से लोगोंं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन बाधित होने से लोगोंं को अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है, जो ना सिर्फ ज्यादा महंगा पड़ रहा है बल्कि, लोगोंं को अपने गंतव्य तक पहुचने में समय भी ज्यादा लग रहा है.

इधर नौकरी से निकाले जाने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर कचहरी चौक पर बस के सामने बैठकर धरना-प्रदर्शन कर रहे. हालांकि सिटी बसों का परिचालन दूसरे रास्ते से किया जा रहा है, जिसके बाद अब हटाए गए अनुबंध कर्मचारी फिरायालाल चौक पर जाकर बसों के सामने धरना प्रदर्शन देंगे.

वहीं कर्मचारियों का कहना है कि यह लोग बीते 15 सालों से बसों का परिचालन में काम करते आए हैं. ऐसे में नियम के अनुसार निगम को तीन महीने पहले इस बात की जानकारी देनी चाहिए थी, पर बिना किसी नोटिस के इन ड्राइवर और कंडक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया है, जो किसी भी लिहाज से न्याय संगत नहीं है. आगे उन्होंने कहा की हम अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं और यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो यह आंदोलन का रूप लेगा जो काफी उग्र होगा.