टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेटफ्लिक्स का सुपरहिट वेब सीरीज Money Heist के आखिरी सीजन का आखिरी पार्ट रिलीज के लिए तैयार है. बीते दिन इसके ट्रेलर को रिलीज किया गया. इस ट्रेलर में प्रोफेसर की पूरी टीम के पीछे स्पेन की आर्मी और पुलिस पड़ चुकी है. अपनी टीम को बचाने पहली बार प्रोफेसर खुद बैंक ऑफ स्पेन में दाखिल होता है. बैंक ऑफ स्पेन की चोरी प्रोफेसर की सबसे बड़ी गलती साबित हो रही है. उधर तमायो ने स्पेन की आर्मी को बैंक में भेजा है. प्रोफेसर अपनी टीम को आर्मी से बचा पाते हैं या नहीं बस इसी को बताने सीजन 5 का पार्ट 2 रिलीज किया जाएगा. बता दें कि सीजन 5 के पहले पार्ट में टोक्यो की मौत हो चुकी है. जिसके बाद पूरी टीम का हौंसला पस्त हो चुका है. Money heist सीजन 5 का वॉल्यूम 2 को दर्शक 3 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
Money Heist सीजन 5 के वॉल्यूम 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, क्या प्रोफेसर अपनी टीम को बचा पाएंगे

Recent Comments