टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को दर्शक बेहद ज्यादा पसंद करते हैं. मार्वल ज्यादातर सुपरहीरो वाली फिल्में बनाता है. एवेंजर्स इंडगेम को तो सभी जानते ही हैं. इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. अब मार्वल अपनी नई फिल्म इटरनल्स ले कर आ रही है. भारत में फिल्म रिलीज हो चुकी है, लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जो इस फिल्म को बैन करने पर तुले हुए हैं. ये देश हैं सऊदी अरब, कुवैत और कतर. दरअसल, इस फिल्म में दो मर्दोंं के बीच समलैंगिक रिश्ते को दिखाया गया है जिसके कारण ये देश इस फिल्म को बैन करने का ऐलान कर चुके हैं. सऊदी अरब, कतर और कुवैत जैसे देश इस्लाम धर्म को मानने वाले कट्टर देश हैं. उनके यहां समलैंगिक रिश्तों को मान्यता नहीं दी गई है. साथ ही ऐसे रिश्ते बनाना वहां पर गैरकानूनी है. इस कारण से था फिल्म बैन की गई है. सऊदी में फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. बता दें कि इटरनल्स फिल्म को ऑस्कर विजेता डायरेक्टर क्लोई चाओ डायरेक्ट कर रही हैं.