टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साल 1994 में फिल्म आई थी ‘मोहरा’. इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े-बड़े सितारे थे. इसी फिल्म में एक गाना था जिसने फिल्मों में आइटम सॉन्ग के प्रचलन को और बढ़ा दिया था. यह गाना था ‘टिप टिप बरसा पानी’. इस गाने में रवीना टंडन के डांस को दर्शकों ने काफी पसन्द किया था. ऐसा माना जा रहा था कि इस गाने में रवीना टंडन को शायद ही कोई काभी टक्कर दे पाएगा. मगर, रवीना टंडन को टक्कर आखिर दे दिया गया है और ये टक्कर दिया है कैटरीना कैफ ने. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी मे ‘टिप टिप बरसा पानी’ को फिर से रीक्रीऐट किया और ऐसा किया गया कि कैटरीना कैफ के डांस मूव्स के आगे दर्शक बाकि सारी डांस भूल गए.
24 घंटे से भी कम समय मे 20 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया
इस गाने को बीते दिन यूट्यूब पर रिलीज किया गया. रिलीज होते ही इस गाने ने इंटरनेट पर आग लगा दिया. 24 घंटे से भी कम समय में इस गाने को यूट्यूब पर 20 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया है. इस गाने को रीक्रीऐट संगीतकार तनिष्क बागची ने किया है. खास बात ये रही कि इसके आरिजनल टच को बिल्कुल वैसा ही रखा गया है जिससे इस गाने को सुनते हुए बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता की आप कोई और गाना सुन रहे हैं. इसे आवाज भी अल्का यागनिक और उदित नारायण ने ही दिया है. सूर्यवंशी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शक इसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं.
Recent Comments