टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  बंगाली सुपरस्टार प्रोसेन्नजीत चटर्जी ने स्वीग्गी द्वारा फूड डिलीवरी कैन्सल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ट्विटर पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर टैग किया है. इसे एक बहुत जरूरी मुद्दा बताते हुए इसपर कार्रवाई करने का भी उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग किया है. बंगाली एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने स्वीग्गी से अपने लिए खाना ऑर्डर किया था, काफी समय तक एप में दिखाता रहा कि खाने की डिलीवरी कुछ देर में होगी, लेकिन नहीं हुई. जब उन्होंने इसकी शिकायत स्वीग्गी के कस्टमर केयर अधिकारी से की तो उन्होंने उनका पैसा रिफन्ड कर दिया.

मगर बात ये है कि यदि किसी ने फूड एप के भरोसे खाना ऑर्डर करे और उसके घर पर कोई मेहमान आया हो, या वो अपने लिए डिनर ऑर्डर करता है और डिलिवरी ना होने के कारण उसे भूखा सोना पड़े, ऐसी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति फंस सकता है. इसलिए इस पर बात होनी चाहिए. प्रोसेनजित चटर्जी के इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्विटर पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कोई उनके साथ खड़ा है तो कोई इस बात के लिए उन्हे ट्रोल कर रहा है.