टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड के सबसे अच्छे अभिनेताओं में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरु’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में नवाज के साथ टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अवनीत कौर नजर आएंगी. इस फिल्म को कंगना रनौत प्रोड्यूस कर रही हैं. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के पोस्टर को जारी किया. उन्होंने इस फिल्म के किरदारों के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नवाज इस फिल्म में सिराज ख़ान अफगानी उर्फ शेरु और अवनीत तस्लीम ख़ान उर्फ टिकू का किरदार निभा रही हैं. कंगना की उनकी प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के अंदर बनने वाली यह पहली फिल्म है. इसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं.