टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया जा चुका है. इस ट्रेलर की लॉन्चिंग बड़े ही धूम-धाम से की गई. ट्रेलर लॉन्च में दोनों ही स्टार्स ने ढोल बाजे के साथ धमाकेदार एंट्री ली. इस फिल्म में आयुष्मान जहां फिटनेस ट्रेनर के किरदार में हैं, तो वहीं वाणी कपूर ने जुम्बा कोच की भूमिका निभाई है. ट्रेलर में दोनों ही कलाकारों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है. अभिषेक कपूर इससे पहले ‘काय पो छे’ और केदारनाथ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्म के नाम के अनुसार इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग चण्डीगढ़ में हुई है. बता दें कि चण्डीगढ़ आयुष्मान का होमटाउन भी है. इसे लेकर वह काफी इमोशनल भी हो गए थे. आयुष्मान की पिछली लगभग सभी फिल्में हिट रही है. इस फिल्म से भी उन्हें कुछ ऐसी ही उम्मीद है.
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च

Recent Comments