टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज के पांचवे दिन सौ करोड़ क्लब में दाखिल हो गई है. रिलीज के बाद से ही फिल्म अच्छी कमाई कर रही थी. यह उपलब्धि खास मायने इसलिए रखती क्योंकि देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना गाइड लाइन जारी है. गाइडलाइन के मुताबिक थियेटर/मल्टीप्लेक्स में 50 प्रतिशत दर्शक ही मौजूद रह सकते.
बहरहाल, करीब डेढ़ साल तक महामारी की मार झेल रही फिल्म इंडस्ट्री के लिए सूर्यवंशी एक राहत की तरह ही है. फिल्म के सौ करोड़ के पड़ाव को पार करने लेने के बाद नवंबर में रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर एक उम्मीद सी बंध गई है और लोग कोरोना से पूर्व की सफलता की उम्मीद करने लगे हैं.
Recent Comments