टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  शाहिद कपूर ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. अली अब्बास जफ़र इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए अली अब्बास ने अपने और शाहिद की साथ में एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों ही कलाकार काले कपड़ों में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के नाम को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है. यह फिल्म शाहिद की अली अब्बास के साथ पहली फिल्म है और यह 2011 में आई फ्रेंच फिल्म ‘नुइट बलान्चे’ पर आधारित है.

शाहिद आखिरी बार फिल्म कबीर सिंह में नजर आए थे. इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी ने काम किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ बिजनस किया था. अभी शाहिद की अगली फिल्म जर्सी रिलीज के लिए तैयार है जो जल्द ही रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में वो एक क्रिकेटर का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी साथ दिखेंगे.