धनबाद (DHANBAD) : रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी फिल्म जो कि 5 नवंबर को रिलीज हुई, उसमें बाल कलाकार के रूप में जिस बच्चे ने बेहतरीन अभिनय कर सुर्खियां बटोरी, वह धनबाद का अर्णव श्रीवास्तव है. दस वर्षीय अर्णव श्रीवास्तव निरसा (चिरकुंडा) के तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी का निवासी है. बतौर बाल कलाकार अर्णव की ये पहली बॉलीवुड फिल्म है. अपनी पहली फ़िल्म के अभिनय से ही सबका दिल जीत लिया है. इससे पूर्व वह दर्जनों हिंदी सीरियल्स एवं धारावाहिकों में भी काम कर चुके हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार, अजय देवगन, कैटरीना कैफ और रणवीर सिंह अहम रोल में हैं. आपको बता दें कि धनबाद के निरसा निवासी अर्णव के दादा विनय श्रीवास्तव जो कोल इंडिया के सेवानिवृत्त अधिकारी रहे हैं, वे तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी में रहते हैं.
अर्णव की मां ने बताया कि अर्णव बचपन में देर से बोलना शुरू किया था. लेकिन आज स्कूल और अन्य संवाद कार्यक्रम में सदा अव्वल रहा है. इस छोटी सी उम्र में एक्टिंग व ड्रामा में रुचि देखकर हमदोनों ने अर्णव का साथ दिया और आज परिणामस्वरूप अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड सुपर स्टार के साथ अपने बेटे को काम करता देख मन प्रसन्न होता है. अर्णव के माता-पिता शिवांगी श्रीवास्तव और मुकेश श्रीवास्तव फिल्म को लेकर बहुत खुश हैं. मुकेश कहते हैं कि उनके दादा जी मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले हैं. अर्णव कक्षा पांचवी का छात्र है. उसे अभिनय के अलावा तैराकी, साइकिल चलाना काफी पंसद है.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड(धनबाद)
Recent Comments