टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुन्द्रा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले पॉर्न केस में राज कुन्द्रा को जेल जाना पड़ा. वहीं अब जब उन्हें लग रहा था कि सब ठीक है. तभी उनके सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई है. शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुन्द्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में इन दोनों के खिलाफ खिलाफ धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज किया है. यह केस नितिन बरई नाम के एक व्यक्ति ने दर्ज कराया है. उसने इनपर 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने एक फिटनेस कंपनी के जरिए उसके साथ 1.51 करोड़ की धोखाधड़ी की थी. बता दें कि राज कुंद्रा हाल ही में पॉर्न वीडियो बनाने के मामले में जमानत पर रिहा हुए हैं.