टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने बीते दिन चण्डीगढ़ में सगाई कर ली. सोशल मीडिया पर इन दोनों के सगाई की वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. इसी बीच ख़बर है कि ये दोनों 15 नवंबर को शादी करने वाले हैं. बता दें कि दोनों ही पिछले 10 सालों से रिलेशनशीप में थे. राजकुमार ने पत्रलेखा से शादी के बारे में कहा कि लॉकडाउन में हमें एक-दूसरे को जानने और समझने का बहुत ही अच्छा समय मिला क्योंकि उसके पहले हम दोनों ही अपने-अपने कामों में व्यस्त थे.
राजकुमार राव या पत्रलेखा दोनों में से किसी के भी ओर से शादी की तारीखों या जगह नहीं बताई गई है. हालांकि, उन दोनों की शादी का कार्ड लीक जरूर हुआ है जिसमें शादी की तारीख और जगह के बारे में पता चलता है. इसके मुताबिक राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी चण्डीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास में हो रहा है.
Recent Comments